Maharashtra: गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल बोले- माहौल खराब करना चाहते हैं राणा दंपत्ति
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र होम मिनिस्टर दिलीप वलसे पाटिल ने कहा, अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं. 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की क्या जरूरत है, वे इसे अपने घर में कर सकते हैं. वे किसी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं.

बता दें कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति एवं विधायक रवि राणा (Ravi Rana) ने शुक्रवार को कहा कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे.