सरकार की आलोचना करने पर रोका गया अमोल पालेकर का भाषण, देखें Video
इस भाषण में पालेकर सरकार, विशेष रूप से संस्कृति मंत्रालय की आलोचना कर रहे थे. जिस कारण एनजीएमए के कुछ सदस्यों की ओर से लगातार भाषण में बाधा डाली गई इसके चलते वह अपना पूरा भाषण नहीं दे पाए.
मशहूर फिल्ममेकर और कलाकार अमोल पालेकर (Amol Palekar) को शनिवार को एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) के कार्यक्रम के दौरान उन्हें अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. इस भाषण में पालेकर सरकार, विशेष रूप से संस्कृति मंत्रालय की आलोचना कर रहे थे. जिस कारण एनजीएमए के कुछ सदस्यों की ओर से लगातार भाषण में बाधा डाली गई इसके चलते वह अपना पूरा भाषण नहीं दे पाए. भाषण के दौरान आयोजकों के द्वारा बार-बार उन्हें टोका गया कि वे कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर ही बात करें.
बार-बार टोके जाने के बाद अमोल पालेकर ने मॉडरेटर महिला से पूछा कि आप चाहती क्या हैं कि मैं अपनी स्पीच बीच में ही खत्म कर दूं? इस पर मॉडरेटर ने उन्हें जल्द ही अपनी स्पीच खत्म करने के लिए कहा. जिसके बाद पालेकर अधूरा भाषण छोड़कर बैठ गए. घटना का विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में दिख रहा है कि वह एनजीएमए के मुंबई और बंगलूरू केंद्रों की एडवाइजरी समिति को कथित तौर पर खत्म करने के लिए संस्कृति मंत्रालय की आलोचना कर रहे हैं. भाषण रोके जाने का विरोध करते हुए पालेकर ने कहा कि कोई कैसे मेरा भाषण रोक सकता है. कैसे मुझे बोले जाने से रोका जा सकता है.
मंच पर मौजूद एनजीएमए के एक सदस्य ने इसका विरोध किया और कहा कि उन्हें कार्यक्रम के बारे में बात करनी चाहिए. इस पर पालेकर ने कहा कि वह उसी बारे में बात करने जा रहे हैं. क्या आप सेंसरशिप लगा रहे हैं. पालेकर के भाषण पर कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने उनका विरोध किया और कहा कि यह कार्यक्रम प्रभाकर बारवे के बारे में हैं और आप उन्हीं पर बात करें. हालांकि उस वक्त पालेकर ने रुकने से मना कर दिया लेकिन लगातार टोका-टाकी से परेशान होकर वे अपना पूरा भाषण दिए बिना ही बैठ गए.