Manipur Issue: अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी-खरगे को पत्र लिखकर विपक्ष का मांगा सहयोग, कहा- सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार
(Photo Credit : Twitter)

Manipur Violence: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सत्र चल ही नहीं पा रहे हैं. क्योंकि विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मणिपुर हिंसा पर अपनी बात रखें हैं. जिसके चलते विपक्ष सदन चलने नहीं दे रहा है. हंगामें के चलते सदन बीच में ही स्थगित कर दिया जा रहा है. संसद का मानसून चले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सासंद खरगे को मंगवार को पत्र लिखा है. अमित शाह ने पत्र लिखने के साथ ही पत्र को ट्वीट किया है. शाह ने पत्र में लिखा कि अधीर रंजन चौधरी-खरगे को संबोधित करते हुए लिखा है कि लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर सरकार चर्चा करना चाहती. सरकार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विपक्ष के सहयोग की जरूरत है.

Tweet: