COVID-19 Vaccination: गृह मंत्री अमित शाह ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, मेदांता अस्पताल में लिया पहला डोज

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीका लगवाया.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) अभियान जोरों पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीका लगवाया. अमित शाह को मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने वैक्सीन का पहला डोज दिया. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. मोदी ने भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को लगवाया था.

प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी पूर्व निर्धारित रूट के सुबह-सुबह एम्स पहुंचे, ताकि किसी को दिक्कत न हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6.25 मिनट पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सुबह सात बजे एम्स से अपने 7 लोक कल्याण मार्ग वापस लौटे. COVID-19 Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिल्ली के एम्स में लगवाया टीका. 

बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग वैक्सीनेशन करवा सकेंगे. इसके अलावा, जिन लोगों की उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, वे भी टीका लगवा सकते हैं.

दूसरे चरण में 1 मार्च से सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सरकार द्वारा रजिस्टर्ड निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. टीकाकरण को लेकर लोगों में पहले दिन काफी उत्साह दिखाई दिया.

Share Now

\