अमित शाह, जेपी नड्डा ने की BJP के 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम की शुरुआत, AIIMS में जाना मरीजों का हाल, बच्चों को बांटे फल, की साफ-सफाई
अमित शाह, जेपी नड्डा ने की BJP के 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम की शुरुआत (Photo Credits- ANI)

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन को सेवा सप्ताह (Seva Saptah) के रूप में मनाएगी. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  ने शनिवार को एम्स (AIIMS) जाकर सेवा सप्ताह की शुरुआत की. उन्होंने एम्स में भर्ती बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पीएम मोदी के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए शुरू किए गए पार्टी के 'सेवा सप्तकंम चिन्ह' के हिस्से के रूप में फल दिए. यह सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. अमित शाह ने एम्स में मरीजों का हाल चाल जाना. अमित शाह और जेपी नड्डा ने इस मौके पर एम्स में स्वच्छता अभियान में भाग लिया. अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी नेता विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता ने एम्स में साफ-सफाई भी की.

अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी आज से सेवा सप्ताह मनाना शुरू कर रही है. इस एक सप्ताह, करोड़ों कार्यकर्ता अलग-अलग जगह पर सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर, श्रमदान कर सेवा सप्ताह मनाएगी. अमित शाह ने कहा हमारे प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा के लिए समर्पित कर दी है और उन्होंने गरीबों के लिए काम किया है. इसलिए यह उचित है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएं.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम.

'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम की शुरुआत-

बीजेपी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. सेवा सप्ताह में मुख्य फोकस स्वस्छता व सेवा कार्यक्रमों पर होगा. इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर, व आंख जांच शिविर, दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, जरूरतमंदों को राहत व मदद कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा.

पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है  बीजेपी-

इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन व उपलब्धियों संबंधित पुस्तकें, उनके जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र भी लोगों में वितरित किए जाएंगे. बीजेपी ने सेवा सप्ताह के दौरान 'स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन' के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.