नई दिल्ली, 19 अप्रैल : देश में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. 21 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुरक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर और उज्ज्वल भारत के लिए मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है.
अमित शाह ने पहले चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट करने का आग्रह किया. अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है." यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी समेत 21 राज्यों में वोटिंग जारी, CM योगी, अखिलेश-मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील
शाह ने आगे कहा, "आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचाई हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो."
अमित शाह ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मतदान के दिन, मैं अपने सभी पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करता हूं. अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें जो आपको विश्व स्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी. साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें."
वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'पहले मतदान- फिर जलपान' के पुराने नारे को दोहराते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान कर रहे 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपका प्रत्येक वोट बहुमूल्य है. 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है. प्रातः वोट डालें व मतदान का नए रिकॉर्ड बनाएं. 'पहले मतदान- फिर जलपान!'"
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज, मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा मित्रों से लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपकी हर राय मूल्यवान है. 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है. सुबह-सुबह मतदान करें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. 'पहले मतदान- बाद में जलपान!'"