बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद बैठक: अमित शाह बोले- जहां राम का जन्म हुआ, वहीं बनेगा राम मंदिर, कोर्ट के जरिए जल्द निकालेंगे हल

अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 74 सीटें जीतेगी

अमित शाह (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

दिल्‍ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) वैचारिक युद्ध का चुनाव है. दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी हैं. 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसीलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 74 सीटें जीतेगी. शाह ने कहा कि एक दूसरे का मुंह न देखने वाले आज हार के डर से एक साथ आ गए हैं, वो जानते हैं कि अकेले नरेंद्र मोदी जी को हराना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसा लोकप्रिय नेता पूरी दुनिया में नहीं है.

अमित शाह ने राम मंदिर पर कहा कि बीजेपी चाहती है जल्द से जल्द उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो जहां राम का जन्म हुआ और इसमें कोई दुविधा नहीं हैं. हम प्रयास कर रहे है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो लेकिन कांग्रेस इसमें भी रोड़े अटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में 6 राज्यों में बीजेपी की सरकारें थीं और 2019 में 16 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. 5 साल के अंदर बीजेपी का गौरव तेज गति से बढ़ा है.

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हिुए शाह ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने वर्षों से चली आ रही आरक्षण बिल की मांग को दोनों सदनों में पास कराकर करोड़ों युवाओं के सपने को साकार किया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से हर जीएसटी बैठक में एक के बाद एक वस्तुओं के दाम कम करने और जीएसटी के सरलीकरण के लिए हमेशा काम किया गया है. यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमारी कृपा से चल रही है कमलनाथ सरकार, जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा आया, छिन जाएगी इनकी सत्ता

अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले छोटे व्यापारियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते पांच साल में 6 करोड़ गरीब माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम किया है. साढ़े चार सालों में 9 करोड़ शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त कर के सम्मान के साथ जीने का अधिकार बीजेपी की सरकार ने दिया है. 2014 तक 60 करोड़ घर ऐसे थे जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं था, लेकिन मोदी जी ने एक झटके में ही इन सभी का अकाउंट बैंक में खोल दिया.

Share Now

\