अमित शाह ने राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया, ममता को भी भेजा गया निमंत्रण
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है. इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है.
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है. इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. देश में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को 2 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है. ममता और गहलोत अपने अपने राज्य में गृह मंत्रालय भी संभाल रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक में आएंगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस चिंतन शिविर में सबसे प्रमुख मुद्दा आतंरिक सुरक्षा का रहेगा. आंतरिक सुरक्षा के अलावा राज्यों की पुलिस व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था और होमगार्ड से सम्बंधित मुद्दों पर पर भी मंथन किया जाएगा. गृह मंत्रालय का मानना है कि आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी है, जिन्हें राज्यों के साथ पारस्परिक समन्वय और मदद के आधार पर खत्म किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : गुजरात में भाजपा 27 सालों में नहीं जीत सकी दर्जनभर सीट, कांग्रेस करीब चार दर्जन सीटों पर रही विफल
जानकारी के मुताबिक राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी इस शिविर में हिस्सा लेंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर के लिए अलग अलग सत्रों में अलग विषयों पर चर्चा होगी. गृहमंत्री अमित शाह दोनों दिन सूरजकुंड में ही रहेंगे.