Amit Shah Telangana Visit: तेलंगाना में कांग्रेस-BRS पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह, कहा- दोनों पार्टियों ने मिलकर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया- VIDEO
Amit Shah | Credit- ANI

Amit Shah Telangana Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट को संबोधित किया. इस मौके पर शाह ने कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को राजनीतिक स्थिरता देने का काम किया है.

BRS और कांग्रेस पर लाखों-करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर हमारे विरोधी भी 25 पैसे तक का आरोप नहीं लगा सके.

यह भी पढ़ें: PM Modi Pokhran Visit: पोखरण में सेना में दिखाई स्वदेशी हथियारों की ताकत, गदगद हुए पीएम मोदी, देखें यह साहसी VIDEO

वीडियो देखें: 

प्रधानमंत्री मोदी ने इन 10 सालों में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. 'आया राम, गया राम' की राजनीति को खत्म करके देश में 10 साल की पूर्ण बहुमत सरकार चलाई है.

हमारे घोषणापत्र के पहले पन्ने पर था कि हम अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे. 500 वर्षों से देश भर के श्रद्धालू चाहते थे कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर और रामलला को पूरे सम्मान के साथ 'विराजमान' हों. कांग्रेस पार्टी 70 साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती रही, भटकाती रही, अटकाती रही. वोट बैंक के लालच में आपने(कांग्रेस) राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया. '