नई दिल्ली: मोदी सरकार तीन कृषि संबंधी बिल आज (20 सितंबर) राज्यसभा में पेश करने वाली है. यह तीनों बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका हैं. लगभग सभी विपक्षी दल यह मांग कर रहे हैं कि विधेयकों को सदन की प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए. बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को रविवार को सदन में उपस्थित होने के लिए तीन-पंक्ति का व्हिप (three-line whip) जारी किया है.
केंद्र सरकार सदन में किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) (Promotion and Facilitation) विधेयक, 2020, मूल्य आश्वासन और फार्म सेवाओं पर किसानों (सशक्तिकरण और संरक्षण) (Empowerment and Protection) विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को पेश करेगी. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के राज्यसभा में कुल 86 सदस्य हैं, कांग्रेस के 40, TMC के 13, समाजवादी पार्टी के 8, TRS के 7, BJD के 9, JDU के 5, AIADMK के 9, DMK के 7 और RJD के 5 हैं. उच्च सदन में 245 सदस्यों की सीटों में से दो सीटें खाली हैं.
देखें ट्वीट:
The two Bills are historic & will bring a change in the lives of the farmers. The farmers will be able to freely trade their produce anywhere in the country. I want to assure the farmers that these Bills are not related to Minimum Support Price: Union Agriculture Minister https://t.co/BIY3G5NZMv
— ANI (@ANI) September 20, 2020
बता दें कि भारी विरोध के बीच लोकसभा में गुरुवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. तीनों विधेयकों को अब राज्यसभा में रखा जाएगा और ऊपरी सदन में पारित होने के बाद ये कानून बन जाएंगे.