Beer Shortage in Bengaluru: भीषण गर्मी में बेंगलुरु में क्यों होने लगी बीयर की कमी? जल्द बढ़ेगी कीमत
कर्नाटक के बेंगलुरु में पानी के संकट के बाद अब बीयर का भी संकट भी देखने को मिल सकता है. इसका कारण है बैंगलुरु में बीयर की बढती मांग. पब और ब्रुअरीज में शराब की मांग जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है.
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पानी के संकट के बाद अब बीयर का भी संकट भी देखने को मिल सकता है. इसका कारण है बैंगलुरु में बीयर की बढती मांग. पब और ब्रुअरीज में शराब की मांग जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है. लगातार बिक्री बढ़ने के कारण शराब की जरूरत की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस कारण बेंगलुरु में सप्ताह के अंत में मिलने वाले ऑफर बंद करने की तैयारी की जा रही है, ताकि बढ़ती डिमांड को कंट्रोल किया जा सके. Beat the Heat: गर्मी से सावधान! हीटवेव से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान.
दरअसल वीकेंड पर अक्सर लोग पार्टी करने के लिए पब की ओर रुख करते हैं, जिस कारण वहां बीयर की डिमांड वीकेंड के दिनों में और दिनों की तुलना में बढ़ जाती है इस मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्र में बीयर उपलब्ध नहीं है इसलिए इस तरह के कई ऑफर्स को खत्म किया जा सकता है.
बेंगलुरु शहर में बीयर की कमी क्यों?
बेंगलुरु में बीयर की कमी का मुख्य कारण गर्मी के कारण मांग में वृद्धि है और इसके अलावा, निर्माताओं ने यह भी कहा कि इसका मुख्य कारण कई लंबे वीकेंड्स हैं, जिसके दौरान लोग अक्सर मिलकर बीयर पीना पसंद करते हैं. इसके अलावा IPL और भीषण गर्मी की वजह से लोग अधिक बीयर पी रहे हैं.
ब्रुअरीज के मालिकों के मुताबिक, हर वीकेंड पर बीयर को खरीदने के लिए ऑफर दिए जाते थे. जिसमें 2 खरीदो एक फ्री पाओ जैसे ऑफर हुआ करते थे. लेकिन सभी बार अब इस तरह के ऑफर बेंगलुरु में बंद करने वाले हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठाहल्ली में एक प्रमुख ब्रुअरीज के एक प्रतिनिधि ने कहा कि इस साल आपूर्ति और खपत उम्मीद से अधिक रही है, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान, ब्रुअरीज फलों के स्वाद वाली बीयर पेश करती हैं, जिसकी बिक्री आम और अनानास जैसे फलों पर काफी हद तक निर्भर होती है. हालांकि, इस साल आम की पैदावार कम होने के कारण फल बियर की बिक्री में गिरावट आई, जिससे लोग नॉर्मल बियर लेने के लिए मजबूर हैं.