बिहार: समस्तीपुर के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने डांसरों संग लगाए ठुमके, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज देसरी कर्राख स्थित क्वारंटाइन सेंटर में महिला डांसरों ने रविवार रात डांस किया. क्वारंटाइन परिसर में इसके लिए बकायदा स्टेज बनाया गया था और लाइटिंग की गई थी.

क्वारंटाइन सेंटर में डांस (Photo Credits: Twitter)

पटना: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में बने क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से एक ऐसा सनसनीखेज वाकिया सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया है. जिले के कर्राख (Karrakh) गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने बीती रात को बाहर से बुलाए गए कुछ महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाए. फिलहाल इस मामलें में अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

जिलाधिकारी ने घटना की पुष्टी करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में हम संज्ञान ले रहे हैं और कार्रवाई की जाएगी. हमने क्वारंटाइन सेंटर में टीवी लगाया है. प्रशासन बाहर से किसी भी मनोरंजन की व्यवस्था करने को अनुमति नहीं देता है. केरल से उप्र और बिहार पैदल लौट रहे प्रवासी कामगारों को रोककर शिविरों में भेजा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज देसरी कर्राख स्थित क्वारंटाइन सेंटर में महिला डांसरों ने रविवार रात डांस किया. क्वारंटाइन परिसर में इसके लिए बकायदा स्टेज बनाया गया था और लाइटिंग की गई थी. बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने गांव के सरपंच से मनोरंजन की व्यवस्था करने की मांग की थी. समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दंपति और उनकी बेटी को गोलियों से भूना, अस्पताल में चल रहा इलाज

कर्राख गांव के क्वारंटाइन सेंटर में अभी 80 से अधिक प्रवासी मजदुर रह रहे हैं. इनकी सारी व्यवस्था स्थानिय पंचायत उठा रही है. सोशल मीडिया पर क्वारंटाइन सेंटर में डांस का वीडियो वायरल हो गया है. जिस वजह से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है. फिलहाल यह कार्यक्रम किसकी मंजूरी से हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में किसी बाहरी को आने की इजाजत नहीं दी गई थी.

Share Now

\