Ambulance In 10 Minutes: Blinkit ने शुरू की नई सर्विस, अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस

Blinkit, जो तेजी से सामान डिलीवर करने के लिए मशहूर है, अब एक नई और बेहद महत्वपूर्ण सर्विस लेकर आया है. कंपनी ने गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है. यह कदम इमरजेंसी के समय में लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Blinkit Ambulance In 10 Minutes: X

गुरुग्राम: Blinkit, जो तेजी से सामान डिलीवर करने के लिए मशहूर है, अब एक नई और बेहद महत्वपूर्ण सर्विस लेकर आया है. कंपनी ने गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है. यह कदम इमरजेंसी के समय में लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है. Blinkit ने अपनी ऐप पर बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प जोड़ा है. इस सेवा के तहत, केवल 2000 रुपये में आप Blinkit ऐप के माध्यम से एंबुलेंस बुक कर सकते हैं. हालांकि, फिलहाल यह सुविधा गुरुग्राम तक ही सीमित है, लेकिन कंपनी इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही है.

Winter Heart Attack Risk: ठंड में क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय.

Blinkit द्वारा शुरू की गई एंबुलेंस सेवा में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमैटिक एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर और मॉनिटर, आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

कंपनी ने कहा है कि इस सर्विस से कंपनी प्रॉफिट नहीं कमाना चाहती है और इसलिए ही इसे किफायती रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

कैसे करें बुकिंग?

Red Health के साथ पार्टनरशिप

इस सेवा को सफल बनाने के लिए Blinkit ने Red Health के साथ साझेदारी की है. Red Health एक जानी-मानी एंबुलेंस सेवा प्रदाता है, जो 24/7 एंबुलेंस उपलब्ध कराती है.

CEO ने क्या कहा?

Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने लिंक्डइन पर इस सेवा की जानकारी देते हुए लिखा,

"हम अपने शहरों में फास्ट एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं. गुरुग्राम से इसकी शुरुआत हो चुकी है, और हमारा उद्देश्य इसे जल्द ही अन्य शहरों में भी लागू करना है."

Share Now

\