VIDEO: लद्दाख में अद्भुत नजारा! आधी रात को रंग-बिरंगा हुआ आसमान, जानें इस अजीबोगरीब रोशनी की खास वजह

अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. आसमान ने रंग बदलना शुरू कर दिया! कहीं लाल, कहीं हरे, कहीं नीले रंग की चमक दिखाई देने लगी. लोगों के मन में कौतुहल और थोड़ा डर भी था.

(Photo : AI)

10 मई, शुक्रवार का दिन था. दुनिया के कई देशों में लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे. अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. आसमान ने रंग बदलना शुरू कर दिया! कहीं लाल, कहीं हरे, कहीं नीले रंग की चमक दिखाई देने लगी. लोगों के मन में कौतुहल और थोड़ा डर भी था.

यह नज़ारा भारत में के लद्दाख में भी दिखाई दिया. वैज्ञानिक इस घटना का विश्लेषण कर रहे हैं. वो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये 'नॉर्दर्न लाइट्स' थी या कुछ और... भारत के अलावा दुनिया के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भी ये नज़ारा देखा गया. हालांकि वैज्ञानिकों को इस घटना की पहले से जानकारी थी. उन्होंने दुनिया भर के सैटेलाइट ऑपरेटरों, एयरलाइंस और पावर ग्रिड को अलर्ट पर रखा था.

आखिर क्या है ये सोलर स्टॉर्म?

सोलर स्टॉर्म सूर्य से निकलने वाले कोरोनल मास इजेक्शन के कारण होता है. इस दौरान सूर्य से निकलने वाले कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और चमकदार प्रतिक्रिया होती है. इस वजह से आसमान का रंग बदल जाता है.

यह घटना पृथ्वी पर चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित करती है और पृथ्वी पर तूफान आने लगते हैं. इस वजह से पावर ग्रिड, सैटेलाइट और हवाई जहाजों में भी गड़बड़ी हो सकती है. यही कारण है कि NASA अपने अंतरिक्ष यात्रियों को तूफान के दौरान अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर रहने की सलाह देता है.

यह घटना हमें याद दिलाती है कि प्रकृति के रहस्य अभी भी अनगिनत हैं और हमारी समझ अभी बहुत सीमित है.

Share Now

\