Amarnath Yatra: 20 दिन में 2 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
पिछले 20 दिनों में 2 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं. बुधवार को 4,355 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ.
श्रीनगर, 20 जुलाई : पिछले 20 दिनों में 2 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं. बुधवार को 4,355 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा, "बुधवार को 4,355 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुआ, जिनमें से 1,846 यात्री बालटाल के रास्ते जा रहे हैं और 2,509 यात्री पहलगाम आधार शिविर के रास्ते जा रहे हैं."
इस साल की यात्रा 30 जून को शुरू होने के बाद से अब तक 2,07,679 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की, जबकि 13,226 ने मंगलवार को गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की. बालटाल मार्ग के रास्ते से जाने वाले यात्रियों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि पारंपरिक पहलगाम मार्ग रास्ते जाने वाले भक्तों को 4 दिनों के लिए 48 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. यह भी पढ़ें : नीट पर एनटीए की तथ्यान्वेषी समिति केरल परीक्षा मामले में चार सप्ताह में पेश करेगी रिपोर्ट
तीर्थयात्रियों के लिए दोनों मार्गो पर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं. अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई और 43 दिनों के बाद 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को समाप्त होगी.