अमरनाथ यात्रा: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का CRPF को निर्देश, सुरक्षा को लेकर रहें चौकन्ना
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ((Photo Credit: ANI)

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने मंगलवार को सीआरपीएफ (CRPF) को आंतरिक सुरक्षा और राज्य में चल रही अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन सहित सभी मोर्चों पर कड़ी निगरानी करने के लिए कहा. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन (Zulfiqar Hasan) ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की, जिस दौरान राज्यपाल ने यह सलाह दी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हसन ने राज्यपाल को राज्य में आंतरिक सुरक्षा प्रबंध और श्री अमरनाथ यात्रा के सुचारू ढंग से संचालन के लिए सीआरपीएफ द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका से अवगत कराया.’’