अलवर में बोले PM मोदी- अयोध्या मसले की सुनवाई करने वाले जजों को कांग्रेस महाभियोग से डराती है
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी मोची प्रचार के लिए अलवर पहुंचे है. अपने रैली के संबोधन के दौरान उन्होंने अयोध्या मुद्दे का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है. पीएम मोदी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का जज जब अयोध्या जैसे गंभीर मुद्दे पर न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ता है तो कांग्रेस उन जजों के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें डराती-धमकाती है.
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी (PM Modi) प्रचार के लिए आज अलवर पहुंचे हुए थे. अपने रैली के संबोधन के दौरान उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) मुद्दे का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है. पीएम मोदी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का जज जब अयोध्या जैसे गंभीर मुद्दे पर न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ता है तो कांग्रेस उन जजों के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें डराती-धमकाती है. बता दें कि अयोध्या निर्माण के मुद्दे को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दो दिन से अयोध्या में अपने शिवसैनिकों के साथ डेरा डाले हुए है और मंदिर निर्माण को लेकर वे मोदी सरकार पर हमले पर हमला कर रहे हैं.
वहीं आगे पीएम मोदी अपने रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई चल रही थी. उस दौरान कांग्रेस (Congress) के नेता और राज्यसभा के सदस्य ने केस की सुवनाई करने वालें जजों से जाकर कहा कि 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव हैं. देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार राजनीति में घसीटना कहां तक उचित है. मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता कभी मेरी मां को गाली देते हैं, कभी मेरी जाति को लेकर सवाल पूछते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता जिस तरह से बयान दे रहें है उनके बयान को सुनकर पूरा देश यह जान गया है कि ये सब नामदार (राहुल गांधी) के कहने पर हो रहा है. यह भी पढ़े: पीएम मोदी की राह चले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में बनेगी भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति, दिवाली पर कर सकते हैं ऐलान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर दलितों और पिछड़ों के प्रति नफ़रत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर की धरती ऐसी है जो ऐसे लोगों के अहंकार को चूर करती है. वहीं इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कामों का तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में आम जनता के लिए जो काम किया है किसी में हिम्मत है तो उनके कामों को चुनौती दे सकता है तो दें.