रकबर मॉब लिंचिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीड़ित परिवार, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: PTI/File Image)

नई दिल्ली. रकबर खान नाम का एक व्यक्ति मॉब लिंचिंग मामले अब नया मोड़ आ गया है. सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित के पिता सुलेमान और गवाह असलम ने याचिका दाखिल की है. इस याचिका में सुलेमान ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच SIT में और ट्रायल, जांच दोनों राजस्थान के बाहर की जाए. परिवार का आरोप है कि मामले की जांच सही तरीके से नहीं हो रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पीडि़त के परिवार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते करेगा.

वहीं इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 7 सितंबर को आरोपपत्र दाखिल किया गया. जिसमें बताया गया कि भादस की धारा 302 (हत्या) के तहत यह आरोपपत्र अलवर की अदालत में दाखिल किया गया है. तीन आरोपियों में धर्मेंद्र यादव, परमजीत सिंह व नरेश कुमार हैं.

बता दें कि 20 जुलाई को अलवर के ललावंडी गांव में जंगलों से गोवंश लेकर हरियाणा जा रहे रकबर और उसके साथी असलम की गांववालों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई की थी. इस घटना ने रकबर बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाने के लिए पुलिस निकली लेकीन इसी बीच रकबर ने दम तोड़ दिया था, जबकि असलम जान बचाकर भाग गया.