Uttar Pradesh: दलित किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बस्ती, 29 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले के छावनी इलाके में बृहस्पतिवार को एक दलित किशोरी के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार (rape) किया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी के साथ यह घटना सुबह उस समय हुई जब वह शौच क्रिया के लिये खेत गयी थी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नाबालिग से दुष्कर्म व जबरन धर्म-परिवर्तन करवाने का आरोपी गिरफ्तार

किशोरी के भाई द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है .