इलाहाबाद जंक्शन बना प्रयागराज जंक्शन, यूपी के चार रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

इलाहाबाद जिले का नाम बदलने के बाद अब इलाहाबाद के सभी स्टेशनों का नाम भी बदल गया है. यानी इलाहाबाद की जगह अब तमाम स्टेशनों का नाम अब प्रयागराज से शुरू होगा. इलाहाबाद जंक्शन को अब प्रयागराज जंक्शन स्टेशन नाम से जाना जाएगा.

इलाहाबाद (Allahabad) जिले का नाम बदलने के बाद अब इलाहाबाद के सभी स्टेशनों का नाम भी बदल गया है. यानी इलाहाबाद की जगह अब तमाम स्टेशनों का नाम अब प्रयागराज से शुरू होगा. इलाहाबाद जंक्शन को अब प्रयागराज जंक्शन स्टेशन नाम से जाना जाएगा. वहीं, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग हो गया है. इलाहाबाद छिवकी स्टेशन का नाम प्रयागराज छिवकी हो गया है. प्रयागघाट स्टेशन अब से प्रयागराज संगम नाम से जाना जाएगा. बता दें कि अक्टूबर 2018 में इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया, खत्म हुआ इंतजार, सभी स्टेशन का नाम हुआ प्रयागराज.

अपने एक दूसरे ट्वीट में रेलवे मंत्री ने लिखा, भारत व उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज जनपद में स्थित इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी, व प्रयागघाट स्टेशनों के नाम को प्रयागराज से प्रारम्भ होने वाले शब्दों पर रखने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से प्राचीन नगर की पहचान वापस मिलेगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: अब एक्सरसाइज करने पर मिलेगा फ्री टिकट, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगी फिटनेस मशीन.

इलाहाबाद की जगह अब तमाम स्टेशनों का नाम अब प्रयागराज-

जिले के चार रेलवे स्टेशनों का नाम बदले जाने के बाद इन स्टेशनों के कोड भी बदल दिए गए हैं. इलाहाबाद जंक्शन से बदलकर प्रयागराज जंक्शन हुए स्टेशन का कोड ALD से बदलकर PRYJ कर दिया गया है, जबकि इलाहाबाद छिवकी से प्रयागराज छिवकी किए गए स्टेशन का कोड ACOI से बदलकर PCOI कर दिया गया है.

यहां देखें रेलवे मंत्री का ट्वीट-

केंद्र सरकार की एनओसी मिलने के बाद राज्य सरकार की ओर से गुरुवार शाम प्रयागराज जिले के चार रेलवे स्टेशनों का नाम बदले जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि इलाहाबाद का नाम बदलने के बाद नगर निगम, विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागों में भी नाम बदल दिए गए थे, लेकिन शहर के स्टेशनों का नाम इलाहबाद ही था. स्टेशनों के नाम अबतक नहीं बदले गए थे.

स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर साल 2018 में जिले का नाम बदलने के बाद जिला प्रशासन ने शासन और रेल मंत्रालय को पत्र भेजा था. इसके बाद यह गृह मंत्रालय को भेजा गया. गृह मंत्रालय द्वारा स्टेशनों के नाम बदलने की इजाजत मिलने के बाद यूपी सरकार को पत्र जारी किया गया है. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने अधिसूचना के इस पत्र को ट्वीट किया है.

Share Now

\