HC On Adipurush Film: फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला हाई कोर्ट जो पहुंचा है. फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से इस पर दूसरे दिन सुनवाई हुई है. हाई कोर्ट ने कहा- कुरान पर गलत चीजों को दर्शाने वाली डॉक्यूमेंट्री बनाएं और देखें क्या होगा. आप लोगो को कुरान, बाइबल को भी नहीं छूना चाहिए. मैं ये क्लियर कर दूं कि किसी एक धर्म को मत छुओ. आप लोग किसी भी धर्म के बारे में गलत तरह से मत दिखाइए. कोर्ट का कोई धर्म नहीं है.''
हाई कोर्ट ने कहा 'यह लगातार हो रहा है, कुछ न कुछ लगातार ऐसा किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सामंजस्य खराब हो. प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होना होगा, यहां मजाक नहीं चल रहा है. प्रोड्यूसर सुनवाई से गायब हैं.' ये भी पढ़ें- Ramayan: Adipurush कंट्रोवर्सी के बीच रामानंद सागर की 'रामायण' एक बार फिर होगी प्रसारित, 3 जुलाई होगा से गूंजेंगे जय श्रीराम के नारे
Make a documentary on the Quran depicting wrong things and see what will happen: Allahabad High Court in Adipurush case
Read Story: https://t.co/XxpEhPGmWV pic.twitter.com/85nTXtDkae
— Bar & Bench (@barandbench) June 28, 2023
न्यायमूर्ति चौहान ने टिप्पणी करते हुए कहा 'फिल्म निर्माता केवल पैसा कमाना चाहते हैं. फिर, अगर कुरान पर गलत चीजों को दर्शाने वाली एक छोटी डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई, तो इससे हलचल मच जाएगी. कुरान पर गलत डॉक्यूमेंट्री भी बनती, तो आप देखेंगे कि क्या हो सकता है."
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि वह लोग धन्य हैं, जिन लोगों ने फिल्म को सर्टिफाई किया है. जहां 'रामायण' के बारे में ऐसा दिखाया गया. लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. जो बातें याचिका में कही गई हैं, उससे हम मानते हैं कि भावनाएं आहत हुईं. अगर आज हम चुप हो जाएंगे तो जानते हैं क्या होगा? यह सब बढ़ रहा है.
जज ने कहा 'एक फिल्म में तो कुछ सालों पहले यह भी दिखाया गया था कि भगवान शंकर त्रिशूल लेकर भाग रहे हैं. उनका मजाक बनाया गया, क्या अब यह सब होगा?