इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो का प्रसार एक बड़ा खतरा है जो हमारे समाज को अपमानित कर रहा है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में यूपी पुलिस के अधिकारियों को जांच करते समय उच्चतम दक्षता सुनिश्चित करनी चाहिए. पीठ का भी मानना था कि ऐसे मामलों में यूपी पुलिस की जांच की गुणवत्ता "बहुत कमजोर" है जिससे "सामाजिक टकराव" होने लगेगा.
यह आदेश पारित करने का अवसर सूरज नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान आया, जिसमें सोशल मीडिया पर एक महिला के वीडियो कथित रूप से प्रसारित करने के आरोप में उसके खिलाफ दर्ज मामले में जमानत मांगी गई थी.
सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो का प्रसार समाज के लिए 'बड़ा खतरा', ऐसे मामलों में यूपी पुलिस की जांच की गुणवत्ता कमजोर : इलाहाबाद हाईकोर्ट#allahabadhchttps://t.co/5BPNtOJvof
— Live Law Hindi (@LivelawH) November 7, 2023












QuickLY