School Closed in Noida: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आज 12वीं तक के स्कूल बंद, भारी बारिश के बीच DM का फैसला
Rain | PTI

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया. खराब मौसम और जलभराव की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. जिले के डीएम मनीष वर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के अनुसार, बारिश और जलभराव के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे.

भारी बारिश से नोएडा के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसके चलते सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है. सड़कों पर जलभराव होने से सुबह समय से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला अधिकारी का यह संदेश सुबह सवा सात बजे लोगों तक पहुंचा है. तब तक कई स्कूलों की बसें बच्चों को लेकर रवाना हो चुकी थीं. अब बच्चों के पहुंचने के बाद स्‍कूलों में छुट्टी की जा रही है और बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद के कई निचले इलाकों में पहले ही बाढ़ का पानी आ चुका है जिसकी वजह से वहां रह रहे लोग काफी परेशान हैं. इसके साथ साथ अब हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है और उसके चलते बड़ी-बड़ी हाईराइज सोसाइटी और डूब क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनियों में भी पानी जमा हो गया है.