Jammu-Kashmir: कोविड-19 को लेकर जम्मू-कश्मीर में 31 दिसंबर तक स्कूल- कॉलेज रहेंगे बंद, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, SOP जारी

कोविड-19 को लेकर जम्मू-कश्मीर 31 दिसंबर तक सभी स्कूल -कॉलेज रहेंगे बंद

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

श्रीनगर: कोरोना महामारी (Corona Pademic) को लेकर दूसरे प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) भी प्ररेशान हैं. प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग दूसरे अन्य कोविड-19 के नियमों का पालन करने के बाद भी कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी के मामलों को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से रविवार को एक अहम बैठक हुई. बैठक में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हाल, शादी समारोह को लेकर नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं.

नई गाइडलाइंस  के मुताबिक जम्मू- कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज को 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. वही कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र स्वैच्छिक आधार पर स्कूल जा सकते हैं. सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. शादी समारोह में 100 मेहमानों को शामिल होने की अनुमति है. हालांकि राज्य में धार्मिक स्थान सार्वजनिक रूप से खुले रहेंगे, लेकिन नियम-कायदों का पालन करना होगा. वहीं सड़क, रेल और विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की प्रवेश पर किसी भी तरह का बैन नहीं रहेगा. लेकिनबाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड एंटीजन टेस्ट कराना होगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 641 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 38 हजार 864

बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना के रविवार को 471 नए केस पाए गए. वहीं 5 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 491 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोरोना के अब तक कुल केस 1,09,854 दर्ज किये जा चुके हैं. जिसमें एक्टिव केस 5,087, ठीक होने वाले 1,03,082, और 1,685 मौतें शामिल हैं

Share Now

\