Rajasthan: गहलोत सरकार का फैसला, राजस्थान में 7 सितंबर से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल
राजस्थान पुलिस (Photo Credit: PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1345 नये मामले सामने आए है और घातक वायरस के की जद में आने वाले 12 और लोगों की मौत हो गई. इस बीच राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थल (Religious Places) को खोलने का फैसला किया है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले कई महीनों से राजस्थान में धार्मिक स्थल बंद थे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आम भक्तों के लिए बंद राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को 7 सितंबर से फिर से खुलने का ऐलान किया है. हालांकि महामारी के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी एहतियाती उपायों को अनिवार्य रूप से पालन करना जरुरी होगा.

गौर हो की राजस्थान ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच क्षमता बढ़ाते हुए अब हर दिन 50000 से अधिक जांच करने की क्षमता हासिल कर ली है. प्रदेश के 22 जिलों में 51640 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली गई है. जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से खुलेंगे धार्मिक स्थल, माता वैष्णो देवी मंदिर में रोज दर्शन कर सकेंगे 5,000 लोग

नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 74,670 के पार पहुंच चुकी है. जिनमें से 14,099 संक्रमितों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 75 हजार लोग अभी पृथकवास में हैं. हालांकि राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर, मृत्युदर नियंत्रण के बाहर नहीं है. जबकि पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ़्तार भी बढ़ रही है. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.