देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों की बड़ी भूमिका, गृहमंत्री अमित शाह बोले- इन कोरोना योद्धाओं को सलाम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे सभी सुरक्षा बल एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता. आज मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं. क्योंकि उन्होंने साबित किया है कि वे न केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं, बल्कि वे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

गुरुग्राम: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में जंग जारी है. डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सुरक्षाबलों के जवान इत्यादि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) बनकर कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) पहुंचे, जहां उन्होंने सशस्त्र बलों (Security Forces) को संबोधित करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई (Fight Against COVID-19) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनकी जमकर सराहना की.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे सभी सुरक्षाबल एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता. आज मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं. क्योंकि उन्होंने साबित किया है कि वे न केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं, बल्कि वे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

देखें ट्वीट-

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक है. ऐसे में सभी सोच रहे थे कि भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ेंगे, लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे कोविड-19 के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई देश के लोग लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार 637 मामले दर्ज, 551 पीड़ितों की हुई मौत

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा स्थित गुरुग्राम के खादरपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने वृक्षारोपण किया और सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए उनकी जमकर सराहना की.

Share Now

\