Patna: कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, 9 से ऊपर की क्लास का समय बदला; पटना DM ने जारी किया आदेश
बिहार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. रविवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया.
Patna: बिहार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. रविवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उच्च कक्षाओं के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 8वीं कक्षा तक के लिए 11 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
वहीं, कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं को सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सावधानीपूर्वक संचालित करने की अनुमति दी गई है. हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियां इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगी.
कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 जनवरी तक बंद
प्रशासन की निगरानी जारी
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन लगातार ठंड की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है. आदेश की प्रतियां जिला शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (DPO), एसएसपी, एसडीओ, और सभी थानेदारों को भेजी गई हैं.
ठंड का असर जारी
गौरतलब है कि बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.