IA Express Employee: एअर इंडिया एक्सप्रेस से यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. सिक लीव लेने वाले सभी कर्मचारी ड्यूटी पर एक बार फिर से लौट आये हैं. ड्यूटी पर वापस आने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस धीरे-धीरे अपनी उड़ानें बहाल कर रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार सुबह तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो सकती है.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के कमर्चारी ड्यूटी पर लौट आये हैं. लेकिन कंपनी के शेड्यूलिंग सॉफ़्टवेयर में गड़बड़ी के कारण, यह अभी भी दिखा रहा है कि कर्मचारियों के बीमार होने की सूचना है. यह भी पढ़े: Air India Express Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा उड़ाने रद्द होने पर एक्शन में नागर विमानन मंत्रालय, एयरलाइंस से मांगी रिपोर्ट
देखें ट्वीट:
All the cabin crew members who reported sick have joined their duty by 11th May 2024. However, due to a software glitch in the company scheduling software, as it was recently introduced, it is still showing that staff are reported sick. Further, the flights to take off today were… pic.twitter.com/WVqtDCUSf6
— ANI (@ANI) May 12, 2024
बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन प्रतिदिन लगभग 380 सेवाएं संचालित करती है. एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के एक वर्ग की हड़ताल के कारण मंगलवार रात से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी. हालांकि बृहस्पतिवार को हड़ताल वापस ले ली गई थी.