समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे रामदास आठवले, कहा- नवाब मलिक के आरोप हैं निराधार

आठवले ने वानखेड़े पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने समीर वानखेड़े पर लगाए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को आधारहीन और शरारतपूर्ण करार दिया और कहा कि वानखेड़े ने कुछ भी गलत नहीं किया है.

रामदास आठवले (Photo: Facebook)

क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार उनपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पूरे मामले में अब रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने समीर वानखेड़े का बचाव किया है. आठवले ने वानखेड़े पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने समीर वानखेड़े पर लगाए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को आधारहीन और शरारतपूर्ण करार दिया और कहा कि वानखेड़े ने कुछ भी गलत नहीं किया है. समीर वानखेड़े के पूर्व ससुर का सनसनीखेज खुलासा: कहा, मुस्लिम था वानखेड़े परिवार.

रामदास आठवले ने कहा, नवाब मलिक के आरोपों में कोई तथ्य नहीं हैं. समीर वानखेड़े दलित हैं. वे दलित समाज से आते हैं. उन पर जानबूझ कर रोज आरोप लगाए जा रहे हैं. आठवले ने कहा, वानखेड़े पर आरोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ है.

आठवले ने कहा, मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो. अगर वह कह रहे हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह भी मुसलमान हैं. तो फिर क्यों आरोप लगा रहे हैं? उन्होंने कहा, वानखेड़े ने कुछ भी गलत नहीं किया है. वह और एनसीबी युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए काम कर रहे हैं. इसका समर्थन करने के बजाय मलिक, वानखेड़े को इसलिए निशाना बना रहे हैं.

Share Now

\