Ajmer Gangrape Case: 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ रेप मामले में सभी 6 आरोपी दोषी करार, 31 साल बाद आज सुनाई जाएगी सजा; VIDEO
अजमेर सेक्स स्कैंडल और ब्लैकमेल मामले में कोर्ट ने 6 अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया है, जिनकी सजा पर फैसला दोपहर 2 बजे सुनाया जाएगा. इस मामले में कुल 18 आरोपी थे, जिनमें से 9 को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है.
Ajmer Gangrape Case: अजमेर सेक्स स्कैंडल और ब्लैकमेल मामले में कोर्ट ने 6 अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया है, जिनकी सजा पर फैसला दोपहर 2 बजे सुनाया जाएगा. इस मामले में कुल 18 आरोपी थे, जिनमें से 9 को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 1992 में आरोपियों ने 100 से अधिक छात्राओं को ब्लैकमेल कर उनका सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस पूरे सेक्स स्कैंडल का मास्टरमाइंड तत्कालीन अजमेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती और अनवर चिश्ती समेत अन्य आरोपी थे.
बताया जाता है कि आरोपियों ने एक व्यापारी के बेटे को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाया था. इसके बाद उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. इसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करते थे. उन्होंने उसकी गर्लफ्रेंड को पोल्ट्री फार्म में बुलवाकर उसके साथ भी दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली.
100 से ज्यादा छात्राओं के साथ रेप मामले में सभी 6 आरोपी दोषी करार
आरोपी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता पर यह दबाव बनाया कि वह अपनी सहेलियों को भी उनके पास आने के लिए राजी करे. इस तरह से 18 आरोपियों ने एक-एक कर कुल 100 से ज्यादा छात्राओं को ब्लैकमेल किया और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल, सभी आरोपी अब कानून के हत्थे चढ़ चुके हैं. इस मामले में अब तक 9 को दोषी ठहराया जा चुका है. एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है और एक फरार है, जिसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. बाकी 6 आरोपियों को कोर्ट ने आज दोषी करार दे दिया है. उनके खिलाफ आज सजा सुनाई जाएगी.