उत्तर प्रदेश: आपने अब तक बहुत बड़े बड़े ताले देखे होंगे, लेकिन क्या आपने 300 किलों के ताले के बारे में देखा या सुना है? आपने शायद ही सुना होगा. लेकिन यह सच है. अलीगढ़ का एक बुजुर्ग दंपत्ति 300 किलो का ताला बनाने में जुटे हुए हैं. यह वृद्ध दंपत्ति पिछले एक साल से यह ताला बना रहे हैं, यह ताला तैयार होने के बाद इस दंपत्ति की इच्छा राम मंदिर के लिए ताला बनाने की है. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया, "मेरे यहां 100 साल से ज़्यादा से ताला बनाने का काम होता है. हर जगह अलीगढ़ की पहचान बढ़े इसलिए हमने ये ताला बनाया है.
"बुजुर्ग दम्पति ने बताया कि हमें ये ताला बनाते हुए एक साल हो चुका है, इसे पूरा होने में अभी एक-दो महीने और लगेंगे. इसे बनाने में क़रीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. मैं राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहता हूं, ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा.
देखें ट्वीट:
ये ताला बनाते हुए एक साल हो चुका है, इसे पूरा बनाने में एक-दो महीने अभी और लगेंगे। इसे बनाने में क़रीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मैं राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहता हूं: सत्य प्रकाश शर्मा, ताला कारीगर https://t.co/ydq6DbMEYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
ताले के बारे में सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 'अभी 6 लीवर का ताला तैयार हुआ है. 6 फीट 2 इंच लंबे और 2 फीट साढ़े 9 इंच चौड़े ताले को बनाने में 65 किलो से ज्यादा पीतल का इस्तेमाल किया गया है. 3 फुट 4 इंच की चाबी बनाई है. इसका वजन 25 किलोग्राम से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि, काम पूरा होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा ताला होगा. जो इस्तेमाल में रहेगा.