UP DGP Appointment: अखिलेश यादव ने डीजीपी नियुक्ति को लेकर सीएम योगी के फैसले पर कसा तंज, कहा, 'खुद 2 साल रहेंगे या नहीं'
(Photo Credits Twitter)

Akhilesh Yadav on UP DGP Appointment: उत्तर सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर तैनाती के लिए नयी नियमावली तैयार की है. जिस पर योगी कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है. नए नियमावली के तहत डीजीपी का कार्यकाल दो साल होगा. योगी सरकार के इस फैसले पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सुना है किसी बड़े अधिकारी को स्थायी पद देने और और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनानेवाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं. कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है. दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0 यह भी पढ़े: UP DGP Appointment: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, यूपी डीजीपी नियुक्ति के लिए नई नियमावली को मिली मंजूरी, इतने साल का होगा कार्यकाल

अखिलेश यादव ने कसा तंज:

वहीं एसपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मनोज यादव ने भी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हां में हां मिलाते हुए तंज कसा है. मनोज यादव ने कहा कि योगी सरकार के इस तरह के फैसले से प्रदेश में और अपराध बढ़ेंगे. क्योंकि आला अधिकारियों को सरकार के गुलाम रहकर काम करना होगा.

डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होगा:

नियमावली के मुताबिक डीजीपी का कार्यकाल न्यूनतम दो साल का होगा. इस पद पर उसी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जिसकी सेवा अवधि कम से कम छह महीने बची हो. नियमावली में यह भी प्रावधान किया गया है कि एक बार नियुक्ति के लिए चुने जाने के बाद डीजीपी को न्यूनतम दो साल का कार्यकाल जरूर दिया जाएगा