मऊ, 29 अगस्त: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधानसभा का चुनाव नहीं है यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक संदेश है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है. यह भी पढ़े: Akhilesh Yadav Says Fake Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, जांच की मांग
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी विधानसभा के मतदाताओं ने सुधाकर सिंह को ऐतिहासिक मतों से चुनाव जिताने का मन बना लिया है आज गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं हर वर्ग के लोग जाति-धर्म और पार्टियों की सीमाएं तोड़ कर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधानसभा का चुनाव नहीं है यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक संदेश है सभी पार्टियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूरा समर्थन दिया है
उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का यह फैसला देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगा। इंडिया गठबंधन एकजुट है गठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है.
भाजपा का प्रत्याशी पलायनवादी है उसने अपने स्वार्थ और लाभ के लिए पलायन किया है उसने घोसी के मतदाताओं को धोखा दिया लोकतंत्र में जनता का विश्वास तोड़ा है इस बार जनता उसे सबक सिखाने का काम करेगी.
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह घोसी विधानसभा चुनाव बड़े अंतर से हारने जा रही है इसीलिए घोसी ने अपने सभी मंत्रियों को उतार दिया है आजकल पूरे घोसी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ही मंत्री दिखाई दे रहे हैं यह सब जनता को धोखा देने आये हैं उपचुनाव के बाद फिर कभी दिखाई नहीं देंगे उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के 10 साल और 6 साल की यूपी सरकार ने अगर कोई काम किया होता तो विधानसभा उपचुनाव में मंत्रियों की इतनी बड़ी फौज नहीं उतारनी पड़ती
उन्होंने कहा कि भाजपा यह उपचुनाव हारने जा रही है इसलिए ये प्रशासन को भी आगे करेंगे घोसी की जनता बहादुर है हमें उम्मीद है कि जिस भी तरह का मुकाबला करना पड़ेगा जनता मुकाबला करेगी अपने वोट की रक्षा करेगी, हमारी पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताएगी.
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है लोकतंत्र में बदलाव वोट से ही आएगा समाजवादी पार्टी के पास बहुत वोट है, बहुत जनसमर्थन है और जनता का सहयोग है हम लोगों को अपना वोट बचाना है हर वोट पड़ना चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश और षडयंत्र करेगी लेकिन सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पांच सितम्बर से 8 सितम्बर तक पूरी जिम्मेदारी से लगना है.
उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही है सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है लोकतंत्र खत्म कर रही है भाजपा अगर आगे चुनाव जीती तो जनता का वोट डालने का अधिकार भी छीन लेगी भाजपा सबका साथ, सबका विकास का झूठा नारा देती है जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक सबका विकास नहीं हो सकता जातीय जनगणना नहीं होगी तो गैरबराबरी नहीं खत्म होगी भाजपा जातीय जनगणना नहीं होने देना चाहती है.