Akhilesh Yadav on Mahua Moitra: सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख ले

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता छिन जाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख लें.

Akhilesh Yadav (Photo Credit: ANI)

लखनऊ, 9 दिसंबर : तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता छिन जाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख लें.

शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख ले, जिससे मंत्रीगण व सत्ता पक्ष के सासंदों और विधायकों का समय षड्यंत्रकारी गतिविधियों में न लगकर लोकहित के कार्यों में लगे. जिन आधारों पर सांसदों की सदस्यता ली जा रही है, अगर वो आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाएं तो शायद उनका एक दो सासंद-विधायक ही सदन में बचेगा. कुछ लोग सत्ता पक्ष के लिए सदन से अधिक सड़क पर घातक साबित होते हैं. यह भी पढ़ें : दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल: आतिशी को न्याय विभाग तो कैलाश गहलोत को मिली महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी

बता दें कि महुआ मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में शुक्रवार को लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट के आधार पर 'अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण' के लिए सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. महुआ मोइत्रा लोकसभा में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं.

Share Now

\