Akhilesh On BJP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में मंथन के साथ ही अंदरूनी झगड़े शुरू हो गए है. प्रदेश की बात दिल्ली तक पहुंचाई जा रही है. बीजेपी के अंदरूनी झगड़ों को लेकर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. एसपी प्रमुख ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है.
वहीं आगे एसपी प्रमुख ने लिखा तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है, जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है. #नहीं_चाहिए_भाजपा यह भी पढ़े: Akhilesh Yadav: कुछ लोगों के ग्रोथ से देश का ग्रोथ नहीं होगा; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज (Watch Video)
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना:
भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।
तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है।
जनता के बारे में सोचनेवाला…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना:
#WATCH | Lucknow: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "...The Uttar Pradesh government is fighting among themselves. The BJP government is unstable and the public is troubled in the fight for power. The BJP government is harassing the teachers. The decision to demolish… pic.twitter.com/T4QcYghbJQ
— ANI (@ANI) July 17, 2024
दरअसल यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बदलाव की चर्चा हो हो रही है. इस चर्चा के बीच केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचें. जहां पर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात के अब मायने निकाले जाने लगें हैं. माना जा रहा है कि अब प्रदेश स्तर पर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.
बीते दिनों लखनऊ में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान से यूपी की सियासत में उथल-पुथल मच गई.उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ''संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन से बड़ा कोई नहीं है. हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है।'' उनके इस बयान के बाद मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार और संगठन दोनों के प्रतिनिधियों को बुलाया.