Mahant Narendra Giri Suicide Case: महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद को पुलिस ने हिरासत में लिया, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
महंत नरेंद्र गिरि का निधन (Photo Credits Twitter)

Mahant Narendra Giri Suicide Case:  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में सोमवार को मौत हो गई. उनका शव प्रयागराज के अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है. महंत के मौत मामले में पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया हैं. सुसाइड नोट में महंत ने अपने शिष्य आनंद गिरि को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसकने का आरोप लगाया हैं. पुलिस को सुसाइड नोट में आंनद का नाम होने पर यूपी पुलिस के सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने उसे हिरासत में लिया हैं. पुलिस ने आनंद को हिरासत में लेने के बाद प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल सभी से महंत नरेंद्र गिरी के मौत मामले में पूछताछ चल रही हैं. यह भी पढ़े:  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

कौन हैं महंत नरेंद्र गिरि?

महंत नरेंद्र गिरि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष थे. बता दें वे संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत भी थे. हाल ही में उनका और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच विवाद सुर्खियों में रहा. आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद और मठ बाघम्बरी गद्दी के पदाधिकारी के पद से निष्कासित कर दिया गया था. तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किए थे.

पिछले कुछ समय से शिष्य को लेकर चल रहा था विवाद

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि का कुछ मसला हो गया था जिसके चलते दोनो में एक अजीब ही अनबन चल रही थी. बताया जा रहा है कि दोनो मे अनबन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि नरेंद्र गिरि ने आनंद को माफी मांगने तक के लिए कह दिया था. बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी लेकिन अभी भी कुछ उन दोनों के बीच ठीक नहीं चल रहा था.

महंत की मृत्यु पर अखिलेश यादव ने जताया शोक

बता दें महंत की मृत्यु के बाद में हर तरफ शोक का माहौल देखने को मिल रहा है. अखिलेश यादव से लेकर केशव प्रसाद मौर्य तक हर कोई उनके इस शोक से बिफरा जा रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरि जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि."

वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ शब्दों को साझा कर कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने ख़ुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूं. निःशब्द हूं. आहत हूं. मैं बचपन से उन्हें जानता था. वे साहस की प्रतिमूर्ति थे. वे मेरे संरक्षक थे. मैंने कल ही सुबह 19 सितंबर को आशीर्वाद प्राप्त किया था. उस समय वह बहुत सामान्य थे. बहुत ही दुखद. असहनीय समाचार.