जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने बुधवार को शोपियां (Shopian) में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ लंच किया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीत डोभाल स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान कह रहे हैं, 'सब लोग आराम से रहें. ऊपर वाले की मेहरबानी है. सब कुछ अच्छा होगा. आपकी हिफाजत, आपकी सलामती... यही हम लोगों का प्रयत्न है. यहां खुशहाली आएगी. आप आपके बच्चे और बच्चों के बच्चे यहां सुकून से रह सकें, आगे बढ़ सकें. दुनिया में अपना नाम कमा सकें. अपने लिए, अपने मजहब, अपने देश की हिफाजत कर सकें, अच्छे नागरिक बनें.'
शोपियां में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात की. इस दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) भी मौजूद रहे. बता दें कि अजीत डोभाल मंगलवार से जम्मू और कश्मीर में मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए पड़ सकती है डोमिसाइल की जरूरत
देखें वीडियो-
#WATCH Jammu and Kashmir: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Shopian, has lunch with them. pic.twitter.com/zPBNW1ZX9k
— ANI (@ANI) August 7, 2019
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा की. संसद के दोनों सदन में इससे संबंधित संकल्प पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने बुधवार को यह घोषणा की.