West Bengal: गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर, मंदिरों में पूजा, जनसभा, बाद किसान के घर करेंगे लंच

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. दो दिनों में उनका काफी व्यस्त शेड्यूल है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 18 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. दो दिनों में उनका काफी व्यस्त शेड्यूल है. वह दो मंदिरों में पूजा करेंगे, किसान और लोक गायक के घर लंच के साथ रोड शो और जनसभा में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई बैठकें कर पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे. राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की आधिकारिक सूचना जारी की है.

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार सुबह 10:45 बजे कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मीडिया को बयान देने के बाद वे दोपहर 12:30 बजे मेदिनीपुर (Medinipur) स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा- अर्चना कर पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश की खुशहाली की कामना करेंगे. इसके बाद खुदीराम बोस (Khudiram Bose) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यहां से लगभग 12 किमी दूर देवी महामाया मंदिर में दोपहर 13:25 बजे पूजा-अर्चना करेंगे.यह भी पढ़े: West Bengal: गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले टीएमसी के 3 बड़े नेताओं के इस्तीफे से बढ़ी हलचल.

दौरे के पहले दिन शनिवार को ही गृहमंत्री मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव जायेंगे और दोपहर डेढ़ बजे किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन करेंगे. फिर वे दोपहर ढाई बजे मेदिनीपुर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जन-सभा को संबोधित करेंगे. देर शाम 07:30 बजे वे 'द वेस्टिन' कोलकाता में केंद्रीय मंत्रियों, संगठन सचिवों, जोनल पर्यवेक्षकों और प्रदेश भाजपा महासचिवों के साथ चुनाव प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करेंगे.

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (Anil Balunee) ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह दौरे के अगले दिन, 20 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे विश्व भारती यूनिवर्सिटी, शांति निकेतन जायेंगे और वहां रबीन्द्र भवन में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

इसके बाद वे मीडिया को बयान देने के बाद विश्व भारती यूनिवर्सिटी के संगीत भवन भी जायेंगे. दोपहर 12 बजे वे विश्व भारती यूनिवर्सिटी के बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे. फिर वे श्यामबती (Shyambati), पारुलदंगा (Paruldaanga) (बीरभूम) में दोपहर 12:50 बजे बाउल गायक परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर दो बजे गृह मंत्री अमित शाह बोलपुर (Bolpur) में हनुमान मंदिर, स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक भव्य रोड शो करेंगे. इसके बाद शाम 04:45 बजे शाह मोहोर कुटीर रिसॉर्ट, बीरभूम में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.

Share Now

\