एयरसेल मैक्सिस डीलः CBI ने पी चिदंबरम और उनके बेटे के खिलाफ दायर की चार्जशीट
चार्जशीट में जिन लोगों का नाम है उनमे से कुछ सरकार की सेवा में हैं और कुछ अब रिटायर्ड हो गए हैं. वहीं सीबीआई की इस चार्जशीट पर पी.चिदंबरम ने जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा
नई दिल्ली. पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में बुधवार को चार्जशीट दाखिल की. इस मामले में सीबीआई ने चिदंबरम समेत 18 लोगों को खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. वहीं इस चार्जशीट में कहा गया है कि पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहते हुए अपनी पावर का दुरुपयोग किया है. इस मामले पर 31 जुलाई को इस मामले की सुनवाई अदालत करेगी.
बता दें कि इस चार्जशीट में जिन लोगों का नाम है उनमे से कुछ सरकार की सेवा में हैं और कुछ अब रिटायर्ड हो गए हैं. वहीं सीबीआई की इस चार्जशीट पर पी.चिदंबरम ने जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, मेरे उपर लगे आरोप निर्थक हैं और इसमें ऑफिसर के नाम सपॉर्ट करने के लिए सीबीआई पर दबाव बनाया गया था. वहीं अब इस मसले पर मैं कोई पब्लिक कॉमेंट नहीं करूंगा.
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में पी. चिदंबरम के 2006 में वित्त मंत्री रहते हुए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड(एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने में कार्ति चिदंबरम की कथित भूमिका की जांच कर रही है. आरोप पत्र में दो कंपनियों एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड(एएससीपीएल) और चेस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड(सीएमएसपीएल) के नाम भी शामिल हैं.