मुंबई: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट बढता ही जा रही है. इस बीच जो एक बड़ी खबर है. उसके मुताबिक एयर इंडिया विमान के अपहरण को लेकर एक धमकी मिली. ये धमकी शनिवार को एयर इंडिया (Air India) के मुंबई स्थित कंट्रोल सेंटर (Control Room) को फोन पर प्राप्त हुई. जिसके बाद ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) तथा सभी एयरलाइनों को हवाई अड्डों तथा विमानों के भीतर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
एयर इंडिया कंट्रोल को धमकी मिलने के बाद बीसीएएस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक 'मुंबई में एयर इंडिया के एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (AOCC) को टेलीफोन के माध्यम से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें 23 फरवरी के दिन इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण कर पाकिस्तान ले जाने को लेकर धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी एयरपोर्ट सुरक्षा इकाई/ विमानन सुरक्षा समूह और सभी विमान संचालकों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: भारत की कूटनीति से चेकमेट हुआ आतंकिस्तान, बोला हम नहीं चाहते जंग
इन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए: बीसीएएस
बीसीएएस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन उपायों में टर्मिनल बिल्डिंग, एयर साइड, सभी परिचालन क्षेत्र और अन्य विमानन सुविधाओं में प्रवेश के दौरान सख्त आगमन नियंत्रण, यात्रियों, कर्मचारियों और आगंतुकों की सघन जांच, मालवाहक, कार्गो, कार्गो टर्मिनल, खानपान, मेल आदि की जांच, टर्मिनल बिल्डिंग व संचालन क्षेत्रों के आसपास के स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी शामिल है. (इनपुट भाषा)