![London Cabin Crew Member Attack: लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की महिला केबिन क्रू मेंबर पर हमला, AI इंडिया स्टेटमेंट जारी कर जताया दुख London Cabin Crew Member Attack: लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की महिला केबिन क्रू मेंबर पर हमला, AI इंडिया स्टेटमेंट जारी कर जताया दुख](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/85-1-380x214.jpg)
London Cabin Crew Member Attack: एयर इंडिया की एक क्रू मेंबर पर कथित तौर पर लंदन के एक होटल में हमला हुआ है. एयर इंडिया द्वारा बताया गया है कि शनिवार देर लंदन के एक होटल में यह घटना हुई है. हम क्रू की सदस्य के साथ संपर्क में हैं और लगातार सहयोग कर रहे हैं.कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महिला पर हमला करने वाला आरोपी नाइजीरियाई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला केबिन क्रू सदस्य पर हमला के बाद एयर इंडिया ने अपना एक बयान जारी किया है. जिस बयान में कहा गया कि केबिन क्रू सदस्य को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जायेगा. इसके साथ ही महिला केबिन क्रू सदस्य को हर संभव मदद की बात कही गई है.
महिला केबिन क्रू सदस्य पर यह हमला लंदन के हीथ्रो स्थित होटल में यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर ने इस घटना से पहले कई मौकों पर उसने होटल को बताया था कि कोई उसका लगातार पीछा कर रहा और वो असुरक्षित महसूस कर रही है. लेकिन, कथित तौर पर महिला के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर होटल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.
एयर इंडिया का स्टेटमेंट:
Air India Statement:
We are deeply anguished by an unlawful incident of intrusion at a hotel, operated by a major international chain that affected one of our own. At Air India, we are as concerned about this incident as all of you are.
We are providing all possible support to…
— Air India (@airindia) August 18, 2024
कमरे में सोते समय शख्स ने किया हमला:
क्रू कि महिला सदस्य होटल के कमरे में उस वक्त सो रही थी जब उसके कमरे में आरोपी दाखिल हुआ. आरोपी ने महिला पर हमला किया। वह चौंक कर जाग गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी. इधर, मौके से भागने की फिराक में हमलावर को बाहर खड़े लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
इस घटना में महिला को चोटें भी आई हैं। महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया गया.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि हम इस घटना से बेहद दुखी हैं और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हम इस मामले पर कानूनी तौर पर काम कर रहे हैं. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. हम अनुरोध करते हैं कि इसमें शामिल लोगों की गोपनीयता का सम्मान किया जाए.