Air India Flight Delay: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने यात्रियों को परेशान करके रख दिया. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 30 मई को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी, लेकिन अब यह फ्लाइट 31 मई सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी. इस दौरान यात्रियों को 8 घंटे तक बिना एसी के फ्लाइट के अंदर ही इंतजार करना पड़ा. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से कुछ लोग बेहोश भी हो गए, जिसके बाद सभी को प्लेन से उतार दिया गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में बच्चों सहित कई लोग फर्श पर थककर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, अभी तक एयर इंडिया ने फ्लाइट संख्या AI 183 के देरी से चलने के कारण के बारे में यात्रियों को नहीं बताया है. इस घटना की जानकारी देते हुए जर्नलिस्ट श्वेता पुंज ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी टैग किया है.
ये भी पढ़ें: Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 1 किलो सोना! एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार
8 घंटे से ज्यादा लेट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट
If there is a privatisation story that has failed it is @airindia @DGCAIndia AI 183 flight has been delayed for over 8 hours , passengers were made to board the plane without air conditioning, and then deplaned after some people fainted in the flight.This is inhuman! @JM_Scindia pic.twitter.com/86KpaOAbgb
— Shweta Punj (@shwwetapunj) May 30, 2024
एयर इंडिया ने देरी का कारण नहीं बताया
Dear Ms. Punj, we truly regret to note the disruptions. Please be rest assured that our team is actively working to address the delay and appreciate your ongoing support and understanding. We are also alerting our team to provide necessary assistance to the passengers.
— Air India (@airindia) May 30, 2024
बगैर एसी विमान में बैठाने पर कई यात्री हुए बेहाश
@airindia please let mine and the numerous other parents stranded at the boarding area go home!
AI 183 is over 8 hrs late. People were made to board the plane and sit without ac. Then deplaned and not allowed to enter the terminal because immigration was done#inhuman pic.twitter.com/0XdDBAovBK
— Abhishek Sharma (@39Abhishek) May 30, 2024
जर्नलिस्ट श्वेता पुंज ने बताया कि फ्लाइट संख्या AI 183 आठ घंटे लेट है और लोगों को प्लेन में बोर्ड करवाने के बाद बिना एयर कंडीशनर के फ्लाइट में बैठाए रखा गया. इस दौरान कुछ लोगों के बेहोश हो जाने के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया. यह अमानवीय है. अगर निजीकरण की कोई कहानी विफल हुई है तो वह एयर इंडिया है.
इसके बाद एयर इंडिया ने एक्स पर जवाब देते हुए कहा कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. कृपया आश्वस्त रहें कि हमारी टीम देरी को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. हम आपके निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं. हम यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अपनी टीम को भी सतर्क कर रहे हैं.