Air India Bird Hit News: दिल्ली से पुणे आ रहे एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, वापसी की उड़ान रद्द; यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू

दिल्ली से पुणे आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट शुक्रवार को पक्षी से टकरा गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित तरीके से पुणे एयरपोर्ट पर उतर गया, लेकिन इसके बाद एयरलाइन को अपनी वापसी की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.

(Photo Credits WC)

Air India Bird Hit News: दिल्ली से पुणे आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट शुक्रवार को पक्षी से टकरा गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित तरीके से पुणे एयरपोर्ट पर उतर गया, लेकिन इसके बाद एयरलाइन को अपनी वापसी की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जैसे ही विमान पुणे में उतरा, इंजीनियरिंग टीम ने चेकअप के दौरान पाया कि विमान से पक्षी टकरा गया है. इसके चलते एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों से पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI2470 को रद्द कर दिया है.

एयर इंडिया ने कहा कि संबंधित विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और इंजीनियरिंग टीम उसकी गहन जांच कर रही है. जब तक यह पुष्टि नहीं हो जाती कि विमान तकनीकी रूप से पूरी तरह से सुरक्षित है, तब तक वह सेवा में नहीं लौटेगा.

ये भी पढें: Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया हादसे के बाद 220 डीएनए सैंपल मैच, परिजनों को सौंपे गए 202 शव

यात्रियों के लिए एयर इंडिया की वैकल्पिक व्यवस्था

एयर इंडिया ने यात्रियों की परेशानी को समझते हुए उन्हें होटल में ठहरने की सुविधा, पूरी टिकट राशि की वापसी (Refund), या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगली फ्लाइट में बुकिंग (Rescheduling) का विकल्प दिया है.

एयरलाइन की कोशिश है कि प्रभावित यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाया जाए. इसके लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो.

यात्रियों की चिंता को लेकर एयर इंडिया सतर्क

एयर इंडिया ने कहा, "हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानते हैं. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है और हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हैं."

बर्ड हिट की घटनाएं क्यों होती हैं?

बर्ड हिट यानी पक्षियों से टकराव की घटनाएं आमतौर पर टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय होती हैं, जब विमान की स्पीड कम होती है और वह जमीन के नजदीक होता है. ऐसी घटनाएं काफी संवेदनशील मानी जाती हैं, और किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए विमान की पूरी जांच की जाती है.

Share Now

\