मंगलौर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे पर फिसला, बाल-बाल बचे 183 यात्री
कर्नाटक के मंगलौर एयरपोर्ट पर रविवार को दुबई से 183 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे से फिसल कर मैदानी इलाके में फंस गया और इस घटना में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित रहे. यह घटना शाम पांच बजकर 40 मिनट पर हुई.
कर्नाटक के मंगलौर एयरपोर्ट (Mangalore Airport) पर रविवार को दुबई (Dubai) से 183 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान रनवे से फिसल कर मैदानी इलाके में फंस गया और इस घटना में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित रहे. मंगलौर एयरपोर्ट से जारी एक बयान के अनुसार, दुबई से मंगलौर आए एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसल गया और वहां किनारे लगी घास में फंस गया. इस घटना के बाद भी एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन सामान्य बना रहा और विमान को वहां से आसानी से निकाल लिया गया.
यह घटना शाम पांच बजकर 40 मिनट पर हुई. माना जा रहा है कि विमान के उतरने की दिशा में बह रही हवा और भीगा हुआ रनवे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. विमान के फंसने के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर SpiceJet के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 189 यात्री, देखें Video
उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है और डीजीसीए को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.
भाषा इनपुट