भोपाल: एयर इंडिया (Air India) के भोपाल से मुंबई आ रही फ्लाइट में एक यात्री को नाश्ते में कुछ ऐसा परोसा गया, जिसे जानकर आपका फ्लाइट के अंदर मिलने वाले खानों पर से विश्वास उठ सकता है. दरअसल विमान में मौजूद क्रू स्टाफ ने एक यात्री को खाने के लिए वडा-सांभर दिया जिसमें एक मरा हुआ कॉकरोच था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-634 की है. इसमें भोपाल से मुंबई आ रहे यात्री रोहित राज चौहान को टेकऑफ के कुछ समय बाद स्वल्पाहार परोसा गया. लेकिन जैसे ही चौहान ने अपना नाश्ता खोला तो उनके होश उड़ गए. उन्हें मिले सांभर में एक मृत कॉकरोच था. जिसकी शिकायत उन्होंने विमान में मौजूद क्रू स्टाफ से की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद चौहान ने मुंबई पहुचने पर इसकी शिकायत एयर इंडिया ऑफिस में की. हालांकि एयर इंडिया ने अब तक इस मामलें में कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़े- एयर इंडिया में लगेगी बोली, इकोनॉमी क्लास की सीट होगी बिजनेस क्लास में अपग्रेड
हाल ही में एयर इंडिया ने देश के लिए वापस आने वाली उड़ानों में परोसने वाला खाना भारत से ही ले जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के कुछ दिन बाद एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि वापसी के दौरान खाना खराब होने की आशंकाएं बिलकुल निराधार है. खाना विमान के भीतर फ्रिजों में एकदम ताजा रहता है.
#BREAKING VIDEO: एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर के खाने में मिला कॉकरोच, भोपाल से मुंबई जा रही AI63@aaibplairport @airindiain pic.twitter.com/hkX4vk9zXa
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) February 2, 2019
कंपनी ने कहा कि विमान में यात्रा के दौरान परोसे गए खाने के खराब होने से जुड़ी आशंकाएं एकदम निराधार है क्योंकि यह विमान के फ्रिजों में एकदम ताजा बना रहता है. जो कि यात्रियों को गर्म करके परोसा जाता है ताकि उन्हें खाने का बेहतरीन स्वाद मिल सके.