Air India हादसे के इकलौते बचे यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार? PTI फैक्ट चेक ने बताया वायरल पोस्ट का सच
Viral Claim of Sole Survivor's Arrest

नई दिल्ली: हाल ही में 12 जून 2025 को अहमदाबाद से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश में 270 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे का विमान में सवार इकलौता जीवित यात्री था विश्वास रमेश कुमार. कुछ ही दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि विश्वास को झूठ बोलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो में एक वॉयसओवर के साथ दावा किया गया कि विश्वास ने झूठा दावा किया कि वह फ्लाइट में था, और इसी वजह से उसे घर से गिरफ्तार किया गया.

Ahmedabad Plane Crash: क्या डबल इंजन फेल होने से क्रैश हुआ Air India का विमान? PIB ने बताया सच.

पीटीआई ने किया फैक्ट चेक, जानिए क्या निकला सच

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल दावे की पड़ताल शुरू की. अहमदाबाद सिटी के सेक्टर-2 के एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपाल सिंह राठौड़ से बात की गई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विश्वास कुमार को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उसके खिलाफ कोई केस दर्ज है.

क्या है सच? सबूतों से समझें

पहला सबूत है विश्वास रमेश कुमार का बोर्डिंग पास, जिसमें उनका नाम और सीट नंबर 11A साफ दर्ज है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में यात्रियों की सूची में विश्वास का नाम मौजूद है. हादसे के बाद विश्वास को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने भी जाकर उनका हालचाल लिया. हिंदुस्तान टाइम्स और इंडिया टुडे की रिपोर्टों के अनुसार, विश्वास को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और उन्होंने अपने भाई के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया.

वायरल वीडियो का सच

फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो को InVid टूल और Google Lens से जांचा. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने शेयर किया, लेकिन कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं होती कि विश्वास गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा, गुजरात पुलिस और अहमदाबाद पुलिस के किसी आधिकारिक अकाउंट पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली.

सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह झूठी

पीटीआई फैक्ट चेक के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है कि विश्वास रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने फ्लाइट में सफर किया था, क्रैश में बचे और अब अपने परिवार के साथ हैं.