गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर Air India ने बोइंग-787 ड्रीमलाइनर पर लिखा ‘एक ओंकार’
श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के 550वें प्रकाश पर्व (550th Birth Anniversary Celebrations) के मौके पर जश्नों की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से शुरू है.
नई दिल्ली: श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के 550वें प्रकाश पर्व (550th Birth Anniversary Celebrations) के मौके पर जश्नों की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से शुरू है. इस पर्व को और भी यादगार बनाने के लिए एयर इंडिया (Air India) ने अपने बोइंग-787 ड्रीमलाइनर के पिछले हिस्से पर एक ओंकार (Ik Onkar) चित्रित किया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया के बोइंग 787 की तस्वीरें जारी की है. एयर इंडिया ने गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में विमान के टेल पर यानि पिछले हिस्से में 'इक ओंकार' (ੴ) को चित्रित किया है. पंजाबी भाषा के इस (ੴ) शब्द का अर्थ होता है कि ईश्वर एक है. ज्ञात हो कि एयर इंडिया ने ऐसा पहली बार किया है.
बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. 12 नवंबर को कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी में होने वाले भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत कर सकते है. वहीं 22 अक्टूबर को 90 से अधिक देशों के राजनयिक अमृतसर स्थित स्वर्णमंदिर में दर्शन करेंगे.
गौरतलब है कि करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा. यह गलियारा गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. अब तक गलियारे का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है.