Operation Kaveri: हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीयों को लेकर फ्लाइट पहुंची मुंबई, लोग बोले- मेरा भारत महान (Watch Video)
Operation Kaveri | Photo: ANI

मुंबई: भारतीय वायुसेना का एक विमान हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीयों को लेकर गुरुवार को मुंबई में उतरा. एक अधिकारी ने बताया कि विमान जेद्दा से पूर्वाह्न लगभग 11 बजे रवाना हुआ था और यहां दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उतरा. सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है जहां से भारतीयों को वापस लाया जाएगा. Sudan Violence: सूडान में सुरक्षा संबंधी हालात बेहद अस्थिर, भारतीयों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता- क्वात्रा. 

सूडान से लौटने के बाद भारतीयों के चेहरे पर खुशी नजर आई. लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया. सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, "मैं भारत सरकार को हमें सुरक्षित लाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं कीं. सभी चीजें सही थीं. हम खुश हैं."

देश लौटे 246 भारतीय 

सूडान से वापिस देश लौटने के बाद एक बुजुर्ग महिला के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. महिला ने कहा, "हमारा देश महान है. पीएम मोदी 1,000 साल तक जीवित रहें."

पीएम मोदी का जताया आभार 

गौरतलब है कि सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है. सूडान में प्रमुख सरकारी संस्थानों और सैन्य ठिकानों पर कब्जे के लिए सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज नामक शक्तिशाली अर्धसैनिक बल के बीच 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हुई थी.

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि सूडान में हालात बहुत जटिल और अप्रत्याशित बने हुए हैं. इस बीच भारत का उद्देश्य उस देश में फंसे हर भारतीय को खतरे से बाहर निकालने पर है. क्वात्रा ने 'ऑपरेशन कावेरी' पर जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 1,700 से 2,000 भारतीय नागरिकों को संघर्ष क्षेत्रों से बाहर निकाला जा चुका है.