केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बोला हमला, कहा-देश में वे दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं
एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से बाबुल सुप्रियो का एक बयान ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि असदुद्दीन ओवैसी के बारे में लिखा गया है कि ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं. अगर वह आवश्यकता से अधिक बोलते हैं तो हमारे देश में कानून और व्यवस्था है.
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट पिछले हफ्ते 9 नंवबर को अयोध्या की विवादित जमीन को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला सुनते हुए जमीन को राम जन्मभूमि न्यास को देने को कहा. कोर्ट के जिस फैसले का लगभग सभी लोगों ने स्वागत किया. लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने फैसले पर असहमति जताया. वहीं उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि उन्हें उनकी मस्जिद वापस चाहिए. एआईएमआईएम प्रमुख के इन्ही बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Union Minister Babul Supriyo) का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में ओवैसी को खरी खोटी सुनाई है.
एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से बाबुल सुप्रियो का एक बयान ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं. अगर वह आवश्यकता से अधिक बोलते हैं तो हमारे देश में कानून और व्यवस्था है. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अयोध्या मामले पर आये फैसले पर विरोध चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार खैरात में पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए. यह भी पढ़े: अयोध्या मंदिर ट्रस्ट: मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर जल्द उठा सकती है बड़ा कदम, शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है विधेयक
बता दें कि जहां असदुद्दीन ओवैसी फैसले पर एतराज जताते हुए जमीन नहीं लेने की बात कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश सरकर द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में जमीन की खोज शुरू हो गई है. अयोध्या में सरकार की सरकारी जमीन कहा खाली है. नेकपाल से लेकर तहसीलदार जमीन की खोज में लगे हुए हैं. ताकि कोर्ट के आदेश के अनुसार मस्जिद निर्माण के लिए जल्द से जल्द जमीन दी जा सके.