गांधीनगर: अहमदाबाद की शहरकोटडा पुलिस (Shaherkotda Police) ने मनिनगर इलाके से एक महिला के खिलाफ खुद के पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने को लेकर मामला दर्ज किया है. महिला पर आरोप है कि उसने 22 महीनों की शादी के बाद भी वह पति सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) को अपने साथ संबंध बनाने की अनुमति कभी नहीं दी. जिसको लेकर उसका पति काफी परेशान रहता था. क्योंकि पत्नी से वह जब भी सेक्स बनाने की बात कहता था, वह मना कर देती थी. इसी वजह से मानसिक परेशान रहता था. अन्त में वह परेशान होकर 27 जुलाई को खुदकुशी कर अपने को खत्म कर लिया. मृतक की उम्र 32 साल बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम गीता परमार है. वह जयंती वकील चॉल की रहने वाली है. 6 अगस्त को मृतक की मां मूली परमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए अपनी बहू पर ये आरोप लगाए, उसने अपने बहू पर अपने बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाया. जिसके बाद उसने खुदकुशी कर लिया. इसलिए पुलिस उसके बहू कोम गिरफ्तार करे. यह भी पढ़े: गुजरात के अहमदाबाद में पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश
मृतक शख्स की मां की माने तो एक बार वह बेटे के कमरे में गई तो बेटे और बहू दोनों को अलग-अलग बिस्तर पर सोते हुए पाया. जब उसने अपने बेटे से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं है. गीता ने कसम खाई है कि वह अपने पति के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी. वही मृतक के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी के साथ उसका 2016 में डायवोर्स होने के बाद उसनेअक्टूबर 2018 में गीता परमार के साथ शादी की. पुलिस ने गीता के बारे में भी बताया कि गीता की यह तीसरी शादी है. इसके पहले दो पुरुषों को तलाक दे चुकी था.